| 
			 कविता संग्रह >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
  | 
        
		  
		  
		  
          
			 
			 268 पाठक हैं  | 
     |||||||
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
    
    
68. छोटा पुत्र जब मेरा
छोटा पुत्र जब मेरा
पाँचवी कक्षा में था पढ़ता
मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा
पति मौत का ग्रास बन गया
मेरी थी यह परीक्षा की घड़ी
जिन्दगीके मोड़ पे, अकेली मैं खड़ी
दानी मैं, आज भिखारी हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
						
  | 
				|||||
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
				No reviews for this book
			
			
			
		
 
i                 







			 

