कविता संग्रह >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
92. अब वो दिन भी आया
अब वो दिन भी आया
जब बेटे ने धर्म करवाया
मेरी गोद में पोता देकर
चौक के बीच मुझे बिठाया
अब जो भी खाना खाता
बेटे को देखने जरूर आता
सबको अपना पोता दिखाती हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book