कविता संग्रह >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
98. मुँहबोला बेटा बोल रहा था
मुँहबोला बेटा बोल रहा था
ये तो बस है मेरी माँ
तुम्हारी माँ कैसे हुई ये
इसने मुझको आधार दिया।
इनकी वजह से ही मैं हूँ
ये ही तो मेरा सबकुछ है।
सुन कायल मैं हो जाती हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book