व्यवहारिक मार्गदर्शिका >> नया भारत गढ़ो नया भारत गढ़ोस्वामी विवेकानन्द
|
3 पाठकों को प्रिय 91 पाठक हैं |
संसार हमारे देश का अत्यंत ऋणी है।
यह जाति डूब रही है।
लाखों प्राणियों का शाप हमारे सिर पर है। सदा ही
अजस्र जलधारवाली नदी के समीप रहने पर भी तृष्णा के समय पीने के लिए हमने
जिन्हें नाबदान का पानी दिया, उन अगणित लाखों मनुष्यों का, जिनके सामने
भोजन के भंडार रहते हुए भी जिन्हें हमने भूखों मार डाला, जिन्हें हमने
अद्वैतवाद का तत्त्व सुनाया पर जिनसे हमने तीव्र घृणा की, जिनके विरोध में
हमने लोकाचार का आविष्कार किया, जिनसे जबानी तो यह कहा कि सब बराबर हैं,
सब वही एक ब्रह्म है, परंतु इस उक्ति को काम में लाने का तिलमात्र भी
प्रयत्न नहीं किया।
पृथ्वी पर ऐसा कोई धर्म
नहीं है, जो हिंदू धर्म के समान इतने उच्च स्वर से
मानवता के गौरव का उपदेश करता हो, और पृथ्वी पर ऐसा कोई धर्म नहीं है, जो
हिन्दू धर्म के समान गरीबों और नीच जातिवालों का गला ऐसी क्रूरता से
घोंटता हो। अब हमारा धर्म किसमें रह गया है? केवल छुआछूत में - मुझे छुओ
नहीं, छुओ नहीं। हम उन्हें छूते भी नहीं और उन्हें 'दूर' 'दूर' कहकर भगा
देते हैं। क्या हम मनुष्य हैं? हे भगवन्, कब एक मनुष्य दूसरे से भाईचारे
का बर्ताव करना सीखेगा? धर्म में जाति-भेद नहीं है, जाति तो एक सामाजिक
संस्था मात्र है। अत: धर्म का कोई दोष नहीं, दोष मनुष्यों का है।
कर्मकांडों से ऊबकर एवं
दार्शनिकों की जटिल व्याख्या से विभ्रांत होकर लोग
अधिकाधिक संख्या में जड़वादियों से जा मिले। यही जाति-समस्या का सूत्रपात
था एवं भारत में कर्मकांड, दर्शन तथा जड़वाद के मध्य उस त्रिभुजात्मक
संग्राम का मूल भी यही था, जिसका समाधान हमारे इस युग तक संभव नहीं हो
पाया है।
अवश्य ही जाति-धर्म
उत्सन्न हो गया है। अतएव जिसे तुम लोग जाति-धर्म कहते
हो, वह ठीक उसका उल्टा है। पहले अपने पुराण और शास्त्रों को अच्छी तरह पढ़ो
तब समझ में आयेगा कि शास्त्रों में जिसे जाति- धर्म कहा गया है, उसका
सर्वथा लोप हो गया है।
|