कविता संग्रह >> उजला सवेरा उजला सवेरानवलपाल प्रभाकर
|
7 पाठकों को प्रिय 26 पाठक हैं |
आज की पीढ़ी को प्रेरणा देने वाली कविताएँ
हरियाली
वायु में मंद-मंद सुगन्धऔर हल्की सी शीतलता
क्यारी चारों तरफ फूलों की
तन में छाई मादकता।
हरियाली छाई है भरपूर
हवा ने बांधा अपना सुरूर
लहराने लगी खेती ये
और प्यारी है सादकता।
क्यारी चारों तरफ फूलों की
तन में छाई मादकता।
मखमल सा कोमल स्पर्श
देख मन में होता है हर्ष
प्यारा लगता है सबकुछ तब
साथी हो जब सादत का।
क्यारी चारों तरफ फूलों की
तन में छाई मादकता।
आज दिवाने दिल मिल जायें
निर्जीव तन में प्राण आ जायें
ऐसा सोचता है ये मन
करूं क्या इसकी आदत का।
क्यारी चारों तरफ फूलों की
तन में छाई मादकता।
0 0 0
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book