कविता संग्रह >> यादें यादेंनवलपाल प्रभाकर
|
7 पाठकों को प्रिय 31 पाठक हैं |
बचपन की यादें आती हैं चली जाती हैं पर इस कोरे दिल पर अमिट छाप छोड़ जाती हैं।
सांझ और सवेरा
काली सांझ, उजला सवेरा
लेकर फिर से आ गई ,
आज की सुबह तो जैसे
मन को मेरे ही भा गई।
आज का यह सुहाना दिन
मानो दिन, दिन न होकर
अजीब तोहफा है मेरे लिए
अरसों बाद मिला यह दिन
न जाऐगा जाम पिए बिन
भुला था मगर याद आ गई।
आज की सुबह तो जैसे
मन को मेरे ही भा गई।
हर मंजिल हर डगर पर
घुमता फिरता था मैं अकेला
जैसे पागलों की तरह
था मेरा जीवन अलबेला
मगर मुझे यह सांझ तो
नया जीवन दिला गई।
आज की सुबह तो जैसे
मन को मेरे ही भा गई।
0 0 0
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book