उपन्यास >> कंकाल कंकालजयशंकर प्रसाद
|
2 पाठकों को प्रिय 371 पाठक हैं |
कंकाल भारतीय समाज के विभिन्न संस्थानों के भीतरी यथार्थ का उद्घाटन करता है। समाज की सतह पर दिखायी पड़ने वाले धर्माचार्यों, समाज-सेवकों, सेवा-संगठनों के द्वारा विधवा और बेबस स्त्रियों के शोषण का एक प्रकार से यह सांकेतिक दस्तावेज हैं।
'धीरज धरो तारा! अच्छा यह
तो बताओ, यहाँ कैसे कटती है?'
'मेरा
भगवान् जानता है कि कैसे कटती है! दुष्टों के चंगुल में पड़कर मेरा
आचार-व्यवहार तो नष्ट हो चुका, केवल सर्वनाश होना बाकी है। उसमें कारण है
अम्मा का लोभ और मेरा कुछ आने वालों से ऐसा व्यवहार भी होता है कि अभी वह
जितना रुपया चाहती हैं, नहीं मिलता। बस इसी प्रकार बची जा रही हूँ; परन्तु
कितने दिन!' गुलेनार सिसकने लगी।
मंगल ने कहा, 'तारा, तुम
यहाँ से क्यों नहीं निकल भागती?'
गुलेनार ने पूछा, 'आप ही
बताइये, निकलकर कहाँ जाऊँ और क्या करूँ?’
'अपने माता-पिता के पास।
मैं पहुँचा दूँगा, इतना मेरा काम है।'
बड़ी भोली दृष्टि से
देखते हुए गुलेनार ने कहा, 'आप जहाँ कहें मैं चल सकती हूँ।'
'अच्छा पहले यह तो बताओ
कि कैसे तुम काशी से यहाँ पहुँच गयी हो?'
'किसी दूसरे दिन
सुनाऊँगी, अम्मा आती होगी।'
'अच्छा तो आज मैं जाता
हूँ।'
'जाइये, पर इस दुखिया का
ध्यान रखिये। हाँ, अपना पता तो बताइए, मुझे कोई अवसर मिला, तो मैं कैसे
सूचित करूँगी?'
मंगल ने एक चिट पर पता
लिखकर दे दिया और कहा, 'मैं भी प्रबन्ध करता रहूँगा। जब अवसर मिले, लिखना;
पर एक दिन पहले।'
|