उपन्यास >> कंकाल कंकालजयशंकर प्रसाद
|
2 पाठकों को प्रिय 371 पाठक हैं |
कंकाल भारतीय समाज के विभिन्न संस्थानों के भीतरी यथार्थ का उद्घाटन करता है। समाज की सतह पर दिखायी पड़ने वाले धर्माचार्यों, समाज-सेवकों, सेवा-संगठनों के द्वारा विधवा और बेबस स्त्रियों के शोषण का एक प्रकार से यह सांकेतिक दस्तावेज हैं।
'कुछ भी?'
'कुछ नहीं, संसार कुछ
करने योग्य नहीं।'
'फिर क्या?'
'इसमें यदि दर्शक बनकर जी
सके, तो मनुष्य के बड़े सौभाग्य की बात है।'
'परन्तु मैं केवल इसे दूर
से नहीं देखना चाहता।'
'अपनी-अपनी इच्छा है। आप
अभिनय करना चाहते हैं, तो कीजिये; पर यह स्मरण रखिये कि सब अभिनय सबके
मनोनुकूल नहीं होते।'
'यमुना, आज तो तुमने
रंगीन साड़ी पहनी है, बड़ी सुन्दर लग रही है!'
'क्या करूँ विजय बाबू! जो
मिलेगा वहीं न पहनूँगी।' विरक्त होकर यमुना ने कहा।
विजय
को रुखाई जान पड़ी, उसने भी बात बदल दी। कहा, 'तुमने तो कहा था कि तुमको
जिस वस्तु की आवश्यकता होगी, मैं दूँगी, यहाँ मुझे कुछ आवश्यकता है।'
यमुना भयभीत होकर विजय के
आतुर मुख का अध्ययन करने लगी। कुछ न बोली। विजय ने सहमकर कहा, 'मुझे प्यास
लगी है।'
|