लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 12

प्रेमचन्द की कहानियाँ 12

प्रेमचंद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :134
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9773
आईएसबीएन :9781613015100

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

110 पाठक हैं

प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का बारहवाँ भाग


प्रधान- आपकी शहादत तो अवश्य ही होगी!

चंदूमल- होगी, तो मैं भी साफ-साफ कह दूँगा, चाहे बने या बिगड़े, पुलिस की सख्ती अब नहीं देखी जाती। मैं भी भ्रम में पड़ा था।

मंत्री- पुलिस वाले आपको दबाएँगे बहुत।

चंदूमल- एक नहीं, सौ दबाव पड़ें, मैं झूठ कभी न बोलूँगा। सरकार उस दरबार में साथ न जायगी।

मंत्री- अब तो हमारी लाज आपके हाथ है।

चंदूमल- मुझे आप देश का द्रोही न पाएँगे।

यहाँ के प्रधान और मंत्री तथा अन्य पदाधिकारी चले, तो मंत्रीजी ने कहा- आदमी सच्चा जान पड़ता है।

प्रधान- (संदिग्ध भाव से) कल तक आप ही सिद्ध हो जायगा।

शाम को इंस्पेक्टर पुलिस ने लाला चंदूमल को थाने में बुलाया और कहा–आपको शहादत देनी होगी। हम आपकी तरफ से बेफिक्र हैं।

चंदूमल बोले- हाजिर हूँ।

इंस्पेक्टर- वालंटियरों ने कांस्टेबिलों को गालियाँ दीं?

चंदूमल- मैंने नहीं सुनीं।

इंस्पेक्टर- सुनीं या नहीं सुनीं, यह बहस नहीं। आपको यह कहना होगा। वे खरीदारों को धक्के देकर हटाते थे, हाथापाई करते थे, मारने की धमकी देते थे, यह सभी बातें कहनी होंगी। दारोगाजी, वह बयान लाइए, जो मैंने सेठजी के लिए लिखवाया है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book