लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 17

प्रेमचन्द की कहानियाँ 17

प्रेमचंद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :281
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9778
आईएसबीएन :9781613015155

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

340 पाठक हैं

प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का सत्रहवाँ भाग


दयाशंकर- (रसोई में जाकर) ''अरे! यहाँ तो चूल्हा बिलकुल ठंडा पड़ गया है। महरी आज सबेरे ही काम कर गई क्या?''

सेवती- ''हाँ, खाना पकने से पहले ही आ गई थी।''

दयाशंकर- ''बर्तन सब मँजे हुए रक्खे हैं। क्या कुछ पकाया ही नहीं?''

सेवती- ''भूत-प्रेत आकर खा गए होंगे।''

दयाशंकर- ''क्या चूल्हा ही नहीं जलाया? ग़ज़ब कर दिया।''

सेवती- ''ग़ज़ब मैंने कर दिया, या तुमने?''

दयाशंकर- ''मैंने तो सब सामान लाकर रख दिया था। तुमसे बार-बार पूछ लिया था कि किसी चीज़ की कमी हो, तो बतलाओ; फिर खाना क्यों न पका? क्या विचित्र रहस्य है! भला मैं इन दोनों को क्या मुँह दिखाऊँगा।''

आनंदमोहन- ''मित्र, क्या तुम अकेले ही सब सामग्री चट कर रहे हो? इधर भी लोग आशा लगाए बैठे हैं। इंतजार दम तोड़ रहा है।''

सेवती- ''यदि सब सामग्री लाकर रख ही देते, तो मुझे बनाने में क्या आपत्ति थी।''

दयाशंकर- ''अच्छा, यदि दो-एक वस्तुओं की कमी ही रह गई थी, तो इसका क्या यह अभिप्राय कि चूल्हा ही न जले। यह तो तुमने किसी अपराध का दंड दिया है। आज होली का दिन, और यहाँ आग ही न जली!''

सेवती- ''जब तक ऐसे चरके न खाओगे, तुम्हारी आँखें न खुलेंगी।''

दयाशंकर- ''तुम तो पहेलियों में बातें कर रही हो। आखिर किस बात पर अप्रसन्न हो? मैंने कौन-सा अपराध किया है? जब मैं यहाँ से जाने लगा था तब तुम प्रसन्न-मुख थीं; इसके पहले भी मैंने तुम्हें दुःखी नहीं देखा था तो मेरी अनुपस्थिति में कौन ऐसी बात हो गई कि तुम इतनी रूठ गईं?''

सेवती- ''घर में स्त्रियों को क़ैद करने का यह दंड है।''

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book