कहानी संग्रह >> जयशंकर प्रसाद की कहानियां जयशंकर प्रसाद की कहानियांजयशंकर प्रसाद
|
0 |
जयशंकर प्रसाद की सम्पूर्ण कहानियाँ
पथिक एक बार ही उठकर बैठ
गया और आँख गड़ाकर अँधेरे में देखने लगा। सहसा
बोल उठा-”चूड़ीवाली?”
“कौन, सरकार?”
“हाँ, तुमने शोक हर लिया।
मेरे अपराधजनक तमाम त्याग में पुण्य का भी भाग
था, यह मैं नहीं जानता।”
“सरकार!
मैंने गृहस्थ-कुलवधू होने के लिए कठोर तपस्या की है। इन चार वर्षों में
मुझे विश्वास हो गया है कि कुलवधू होने में जो महत्व है, वह सेवा का है, न
कि विलास का।”
“सेवा ही नहीं,
चूड़ीवाली! उसमें विलास का अनन्त
यौवन है, क्योंकि केवल स्त्री-पुरुष के शारीरिक बन्धन में वह पर्यवसित
नहीं है, बाह्य साधनों के विकृत हो जाने तक ही, उसकी सीमा नहीं,
गार्हस्थ्य जीवन उसके लिए प्रचुर उपकरण प्रस्तुत करता है, इसलिए वह प्रेय
भी है और श्रेय भी है। मुझे विश्वास है कि तुम अब सफल हो जाओगी।”
“मेरी सफलता आपकी कृपा पर
है। विश्वास है कि अब इतने निर्दय न
होंगे”-कहते-कहते चूड़ीवाली ने सरकार के पैर पकड़ लिये।
सरकार ने उसके हाथ पकड़
लिये।
|