कहानी संग्रह >> जयशंकर प्रसाद की कहानियां जयशंकर प्रसाद की कहानियांजयशंकर प्रसाद
|
0 |
जयशंकर प्रसाद की सम्पूर्ण कहानियाँ
“है तो, पर आज तो तुमको
मेरे ही यहाँ रहना होगा।” दृढ़ता से नन्दराम ने
कहा।
सलीम
सोच रहा था, घर देखकर लौट आने की बात! परन्तु यह प्रेमा! ओह, कितनी
सुन्दर! कितना प्यार-भरा हृदय! इतना सुख! काफिर के पास यह विभूति! तो वह
क्यों न यहीं रहे? अपने भाग्य की परीक्षा कर देखे!
सलीम वहीं
खा-पीकर एक कोठरी में सो रहा और सपने देखने लगा- उसके हाथ में रक्त से भरा
हुआ छुरा है। नन्दराम मरा पड़ा है। वजीरियों का सरदार उसके ऊपर प्रसन्न
है। लूट में पकड़ी हुई प्रेमा उसे मिल रही है। वजीरियों का बदला लेने में
उसने पूरी सहायता की है। सलीम ने प्रेमा का हाथ पकडऩा चाहा। साथ ही प्रेमा
का भरपूर थप्पड़ उसके गाल पर पड़ा। उसने तिलमिला कर आँखें खोल दी। सूर्य
की किरणें उसकी आँखों में घुसने लगीं।
बाहर अमीर चिलम भर रहा
था।
उसने कहा- ”नन्द भाई, तूने मेरे लिए पोस्तीन लाने के लिए कहा था। वह कहाँ
है?” वह उछल रहा था। उसका ऊधमी शरीर प्रसन्नता से नाच रहा था।
नन्दराम
मुलायम बालों वाली चमड़े की सदरी-जिस पर रेशमी सुनहरा काम था- लिये हुए
बाहर निकला। अमीर को पहना कर उसके गालों पर चपत जड़ते हुए कहा- ”नटखट, ले,
तू अभी छोटा ही रहा। मैंने तो समझा था कि तीन महीनों में तू बहुत बढ़ गया
होगा।”
वह पोस्तीन पहनकर उछलता
हुआ प्रेमा के पास चला गया। उसका
नाचना देखकर वह खिलखिला पड़ी। गुलमुहम्मद भी आ गया था। उसने पूछा-
”नन्दराम, तू अच्छी तरह रहा?”
|