कहानी संग्रह >> जयशंकर प्रसाद की कहानियां जयशंकर प्रसाद की कहानियांजयशंकर प्रसाद
|
0 |
जयशंकर प्रसाद की सम्पूर्ण कहानियाँ
शेख ने देखा, वह दृप्त
सौन्दर्य! यौवन के
ढलने में भी एक तीव्र प्रवाह था- जैसे चाँदनी रात में पहाड़ से झरना गिर
रहा हो! एक क्षण के लिए उसकी समस्त उत्तेजना पालतू पशु के समान सौम्य हो
गई। उसने कहा- ”तुम ठीक मेरे स्वर्ग की रानी होने के योग्य हो। यदि मेरे
मत में तुम्हारा विश्वास हो, तो मैं तुम्हें मुक्त कर सकता हूँ। बोलो!”
“स्वर्ग!
इस पृथ्वी को स्वर्ग की आवश्यकता क्या है, शेख? ना, ना, इस पृथ्वी को
स्वर्ग के ठेकेदारों से बचाना होगा। पृथ्वी का गौरव स्वर्ग बन जाने से
नष्ट हो जायेगा। इसकी स्वाभाविकता साधारण स्थिति में ही रह सकती है।
पृथ्वी को केवल वसुन्धरा होकर मानव जाति के लिए जीने दो, अपनी आकांक्षा के
कल्पित स्वर्ग के लिए, क्षुद्र स्वार्थ के लिए इस महती को, इस धरणी को नरक
न बनाओ, जिसमें देवता बनने के प्रलोभन में पड़कर मनुष्य राक्षस न बन जाय,
शेख।”- लज्जा ने कहा।
शेख पत्थर-भरे बादलों के
समान कड़कड़ा उठा।
उसने कहा- ”ले जाओ, इन दोनों को बन्दी करो। मैं फिर विचार करूँगा, और गुल,
तुम लोगों का यह पहला अपराध है, क्षमा करता हूँ, सुनती हो मीना, जाओ अपने
कुञ्ज में भागो। इन दोनों को भूल जाओ।”
बहार ने एक दिन गुल से
कहा- ”चलो, द्राक्षा-मण्डप में संगीत का आनन्द लिया जाय।” दोनों स्वर्गीय
मदिरा में झूम रहे थे। मीना वहाँ अकेली बैठी उदासी में गा रही थी-
“वही
स्वर्ग तो नरक है, जहाँ प्रियजन से विच्छेद है। वही रात प्रलय की है,
जिसकी कालिमा में विरह का संयोग है। वह यौवन निष्फल है, जिसका हृदयवान्
उपासक नहीं। वह मदिरा हलाहल है, पाप है, जो उन मधुर अधरों को उच्छिष्ट
नहीं। वह प्रणय विषाक्त छुरी है, जिसमें कपट है। इसलिये हे जीवन, तू
स्वप्न न देख, विस्मृति की निद्रा में सो जा! सुषुप्ति यदि आनन्द नहीं, तो
दु:खों का अभाव तो है। इस जागरण से - इस आकांक्षा और अभाव के जागरण से -
वह निर्द्वंद्व सोना कहीं अच्छा है मेरे जीवन!”
|