कहानी संग्रह >> जयशंकर प्रसाद की कहानियां जयशंकर प्रसाद की कहानियांजयशंकर प्रसाद
|
0 |
जयशंकर प्रसाद की सम्पूर्ण कहानियाँ
तातारों के
सेनापति ने आकर देखा, उस दावाग्नि के अन्धड़ में तृण-कुसुम सुरक्षित है।
वह अपनी प्रतिहिंसा से अन्धा हो रहा था। कड़ककर उसने पूछा- ”तू शेख की
बेटी है?”
मीना ने जैसे मूच्र्छा से
आँखें खोलीं। उसने विश्वास-भरी वाणी से कहा-
”पिता, मैं तुम्हारी लीला हूँ!”
सेनापति
विक्रम को उस प्रान्त का शासन मिला; पर मीना उन्हीं स्वर्ग के खण्डहरों
में उन्मुक्त घूमा करती। जब सेनापति बहुत स्मरण दिलाता, तो वह कह देती-
मैं एक भटकी हुई बुलबुल हूँ। मुझे किसी टूटी डाल पर अन्धकार बिता लेने दो!
इस रजनी-विश्राम का मूल्य अन्तिम तान सुनाकर जाऊँगी।”
मालूम नहीं, उसकी अन्तिम
तान किसी ने सुनी या नहीं।