व्यवहारिक मार्गदर्शिका >> संतुलित जीवन के व्यावहारिक सूत्र संतुलित जीवन के व्यावहारिक सूत्रश्रीराम शर्मा आचार्य
|
0 |
मन को संतुलित रखकर प्रसन्नता भरा जीवन जीने के व्यावहारिक सूत्रों को इस पुस्तक में सँजोया गया है
मनुष्य की असफलता के
कारणों में एक कारण अयोग्यता भी है। जिसने किसी काम को करने का सही ढंग
सीखने में प्रमाद किया है, उसकी रीति-नीति के संबंध में ज्ञान अर्जित करने
का कष्ट नहीं उठाया है, वह उस काम को ठीक से अंजाम दे सकने की आशा अपने से
नहीं रख सकता। यदि वह हठ अथवा लोभ के वशीभूत उस काम को हाथ में ले भी लेगा
तो दूसरों के साथ अपनी दृष्टि में भी उपहासास्पद बन जाएगा। किसी काम को
सफलतापूर्वक करने के लिए उससे संबंधित योग्यता का होना नितांत आवश्यक है।
योग्यता किसी दैवी वरदान के रूप में नहीं मिलती। वह एक ऐसा सुफल है, जिसकी
प्राप्ति परिश्रम एवं पुरुषार्थ के पुरस्कार स्वरूप ही होती है। जो आलसी
हैं, अकर्मण्य हैं, काम करने में जिनका मन नहीं लगता, परिश्रम के नाम से
जिन्हें पसीना आ जाता है, वे किसी विषय में समुचित योग्यता अर्जित कर सकते
हैं, ऐसी आशा दिवास्वप्न के समान मिथ्या सिद्ध होगी। योग्यता की उपलब्धि
परिश्रम एवं पुरुषार्थ द्वारा ही संभव है। किसी विषय में सफलता हस्तगत
करने के लिए उस विषय की पर्याप्त योग्यता होना आवश्यक है और योग्यता की
उपलब्धि परिश्रम एवं पुरुषार्थ पर निर्भर है। इस प्रकार स्पष्ट हो जाता है
कि सफलता का मूलभूत हेतु परिश्रम एवं पुरुषार्थ ही है।
|