लोगों की राय

उपयोगी हिंदी व्याकरण

भारतीय साहित्य संग्रह

निःशुल्क ई-पुस्तकें >> उपयोगी हिंदी व्याकरण

हिंदी के व्याकरण को अधिक गहराई तक समझने के लिए उपयोगी पुस्तक

अक्षर-विभाजन - जिन स्थितियों में हिन्दी में अधर का विभाजन होता है, वे इस प्रकार हैं-


स्वर-स्वर हु-आ, आ-ओ
अनुनासिक स्वर-स्वर कुँ-अर
स्वर-व्यंजन अ-ति (अ-त् इ)
स्वर अनुनासिक स्वर हु -ईं
अनुनासिक स्वर व्यंजन बँ -धी
व्यंजन - व्यंजन खट्- मल

हिंदी में एकाक्षरी शब्द भी प्रयुक्त होते हैं और अनेकाक्षरी भी; जैसे -


एकाक्षरी शब्द खा, आ, पी, हाँ, जा
दो अक्षरी शब्द आओ, चला, खाया, खटपट
तीन अक्षरी शब्द आइए, महिला, चलिए, जाइए
चार अक्षरी शब्द आइएगा, प्रतिभाएँ
पाँच अक्षरी शब्द अध्यापिकाएँ

हिंदी की यह विशेषता है कि अक्षर के अंत ह्रस्व अ का उच्चारण नहीं होता जो लिखने में प्रकट है; जैसे


बकरा = बक्-रा

बोलना = बोल्-ना

खटपट = खट्-पट्

इस प्रकार लिखित रूप से उच्चारित रूप भिन्न हो सकता है; जैसे -


लिखित रूप उच्चरित रूप
आज आज्
चलता चल्ता
बरसात बरसात्
मानसिक मान्सिक्


...Prev | Next...

To give your reviews on this book, Please Login