लोगों की राय

उपयोगी हिंदी व्याकरण

भारतीय साहित्य संग्रह

निःशुल्क ई-पुस्तकें >> उपयोगी हिंदी व्याकरण

हिंदी के व्याकरण को अधिक गहराई तक समझने के लिए उपयोगी पुस्तक


विभक्ति चिह्न

(क)    हिंदी के विभक्ति-चिह्न सभी प्रकार से संज्ञा के शब्दों में प्रातिपदिक से पृथक् लिखे जाएँ: जैसे – राम ने, राम को, राम से आदि तथा स्त्री ने, स्त्री को, स्त्री से आदि। सर्वनाम शब्दों में से ये चिह्न प्रतिपदिक के साथ मिलाकर लिखे जाएँ, जैसे उसने, उसको, उससे, उसपर आदि।

(ख)    सर्वनामों के साथ यदि दो विभक्ति चिह्न हों तो उनमें से पहला मिलाकर और दूसरा पृथक् लिखा जाए; जैसे – उसके लिए, इसमें से।

(ग)    सर्वनाम और विभक्ति के बीच ही तक आदि निपात हो तो विभक्ति को पृथक् लिखा जाए: जैसे – आप ही के लिए, मुझ तक को।

...Prev | Next...

To give your reviews on this book, Please Login