मूल्य रहित पुस्तकें >> उपयोगी हिंदी व्याकरण उपयोगी हिंदी व्याकरणभारतीय साहित्य संग्रह
|
|
हिंदी के व्याकरण को अधिक गहराई तक समझने के लिए उपयोगी पुस्तक
किंतु “मुझे केवल दस रुपए मात्र मिले” अशुद्ध हैं, क्योंकि दोनों रीतियों को
एक साथ प्रयुक्त कर दिया गया है। ऐसी अशुद्धियों के मूल में पुनरावृत्ति या
पुनरुक्ति की भावना रहती है। नीचे अनेक उदाहरणों से इसे स्पष्ट किया जा रहा
है:
पुनरुक्ति की अशुद्धियाँ
अशुद्ध कृपया आज का अवकाश देने की कृपा
करें।
शुद्ध आज का अवकाश देने की कृपा करें।
अशुद्ध केवल मात्र महिलाओँ के लिए
आरक्षित।
शुद्ध केवल महिलाओं के लिए आरक्षित।
अशुद्ध मैं सप्रमाण सहित बता रहा हूँ।
शुद्ध मैं प्रमाण सहित बता रहा हूँ।
अशुद्ध सब यहाँ सकुशलतापूर्वक हैं।
शुद्ध सब यहाँ सकुशल हैं।
अथवा सब यहाँ कुशलतापूर्वक हैं।
अशुद्ध यहाँ लगभग कोई एक दर्जन के करीब
संतरे हैं।
शुद्ध यहाँ लगभग एक दर्जन संतरे हैं।
अशुद्ध कश्मीर में अनेक दर्शनीय स्थल
देखने योग्य हैं।
शुद्ध कश्मीर में अनेक दर्शनीय स्थल
हैं।
|