लोगों की राय

मूल्य रहित पुस्तकें >> उपयोगी हिंदी व्याकरण

उपयोगी हिंदी व्याकरण

भारतीय साहित्य संग्रह

Download Book
प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2021
पृष्ठ :400
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 12546
आईएसबीएन :1234567890

Like this Hindi book 0

हिंदी के व्याकरण को अधिक गहराई तक समझने के लिए उपयोगी पुस्तक


4. प्रश्नवाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, क्रिया-व्यापार आदि के विषय में प्रश्न का बोध होता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। आप यदि व्यक्ति अथवा प्राणी के संबंध में प्रश्न कर रहे हैं तो कौन का प्रयोग करते हैं, अन्यथा क्या का। जैसे —

देखो, कौन आया है।
हम सब तो जा रहे हैं, पर घर पर कौन रहेगा।
आप खाने में क्या लेंगे?
कौन- सा क्या प्रयोग अप्राणियों के साथ भी होता है। जैसे —
यहाँ कई कमरे हैं, आप कौन- सा पसंद करेंगे?

5. संबंधवाचक सर्वनाम

मिश्र वाक्य की रचना में जिस सर्वनाम से अन्य उपवाक्य में आई संज्ञा या सर्वनाम से संबंध स्थापित होता है, उसको संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जो संबंधवाचक सर्वनाम है। प्रयोग के उदाहरण:

1. मेरी वह कलम खो गई जो मुझे जन्म दिन पर मिली थी।
2. यह मेरे (वह) भाई हैं जो पिछले साल अमेरिका गए थे।
3. जो मेहनत करेगा वह सफल होगा।
4. जिसको आपने बुलाया था, वह आया है।

यहाँ पहले दो वाक्यों में जो सर्वनाम से पूर्ववर्ती उपवाक्य में आए संज्ञा शब्द कलम या भाई से संबंध स्थापित होता है, जबकि बादवाले दोनों वाक्यों में जो या जिस से परवर्ती उपवाक्य में आए सर्वनाम वह से संबंध स्थापित होता है। इस प्रकार जो, जिस संबंधवाचक सर्वनाम रूप हैं। जो जिस अन्य उपवाक्य स्थित वह से संबंध स्थापित करता है, उसे अर्थात् वह को (नित्य संबंधी सर्वनाम कहते हैं) पहले यहाँ सो सर्वनाम प्रयुक्त हुआ करता था।

उदाहरणार्थ :

जो सोएगा सो खोएगा।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book