कहानी संग्रह >> ग्राम्य जीवन की कहानियाँ (कहानी-संग्रह) ग्राम्य जीवन की कहानियाँ (कहानी-संग्रह)प्रेमचन्द
|
221 पाठक हैं |
उपन्यासों की भाँति कहानियाँ भी कुछ घटना-प्रधान होती हैं, मगर…
‘हाँ अच्छीा हैं। तुमने अपनी यह क्या। गत बना रखी है?’
‘मैं तो बहुत अच्छीी तरह से हूँ।’
‘यह बात क्याब है? तुम लोगों में यह क्याो अनबन है। गोपा देवी प्राण दिये डालती हैं। तुम खुद मरने की तैयारी कर रही हो। कुछ तो विचार से काम लो।’
सुन्नीन के माथे पर बल पड़ गये–आपने नाहक यह विषय छेड़ दिया चाचा जी! मैंने तो यह सोचकर अपने मन को समझा लिया कि मैं अभागिन हूँ। बस, उसका निवारण मेरे बूते से बाहर है। मैं उस जीवन से मृत्युम को कहीं अच्छा, समझती हूँ, जहाँ अपनी क़दर न हो। मैं व्रत के बदले में व्रत चाहती हूँ। जीवन का कोई दूसरा रूप मेरी समझ में नहीं आता। इस विषय में किसी तरह का समझौता करना मेरे लिए असम्भव है। नतीजे की मैं परवाह नहीं करती।
‘लेकिन...’
‘नहीं चाचा जी, इस विषय में अब कुछ न कहिए, नहीं तो मैं चली जाऊँगी।’
‘आखिर सोचो तो...’
‘मैं सब सोच चुकी और तय कर चुकी। पशु को मनुष्यर बनाना मेरी शक्ति से बाहर है।’
इसके बाद मेरे लिए अपना मुँह बन्द कर लेने के सिवा और क्याब रह गया था?
मई का महीना था। मैं मंसूरी गया हुआ था कि गोपा का तार पहुँचा–‘तुरन्त आओ, ज़रूरी काम है।’ मैं घबरा तो गया; लेकिन इतना निश्चित था कि कोई दुर्घटना नहीं हुई है। दूसरे ही दिन दिल्लीा जा पहुँचा। गोपा मेरे सामने आकर खड़ी हो गयी, निःस्पुन्द, मूक, निष्प्रा ण, जैसे तपेदिक़ की रोगी हो।
मैंने पूछा–कुशल तो है, मैं तो घबरा उठा।
उसने बुझी हुई आँखों से देखा और बोली–सच!
‘सुन्नीह तो कुशल से है?’
|