कहानी संग्रह >> गुप्त धन-2 (कहानी-संग्रह) गुप्त धन-2 (कहानी-संग्रह)प्रेमचन्द
|
325 पाठक हैं |
प्रेमचन्द की पच्चीस कहानियाँ
रजिया ने कहा– नहीं री, उसके लिए नये गहने बनवाऊँगी। अभी तो मेरा हाथ चलता है। जब थक जाऊँ, तो जो चाहे करना। तेरे अभी पहनने-ओढ़ने के दिन हैं, तू अपने गहने रहने दे।
नाइन ठकुर सोहाती करके बोली– आज जोखूं के बाप होते, तो कुछ और ही बात होती।
रजिया ने कहा– वे नहीं हैं, तो मैं तो हूँ। वे जितना करते, मैं उसका दूगा करूँगी। जब मैं मर जाऊँ, तब कहना जोखूँ का बाप नहीं है!
ब्याह के दिन दसिया को रोते देखकर रजिया ने कहा– बहू, तुम क्यों रोती हो? अभी तो मैं जीती हूँ। घर तुम्हारा हैं जैसे चाहो रहो। मुझे एक रोटी दे दो, बस। और मुझे क्या करना है। मेरा आदमी मर गया। तुम्हारा तो अभी जीता है।
दसिया ने उसकी गोद में सिर रख दिया और ख़ूब रोई– जीजी, तुम मेरी माता हो। तुम न होतीं, तो मैं किसके द्वार पर खड़ी होती। घर में तो चूहे लोटते थे। उनके राज में मुझे दुख ही दुख उठाने पड़े। सोहाग का सुख तो मुझे तुम्हारे राज में मिला। मैं दुख से नहीं रोती, रोती हूँ भगवान् की दया पर कि कहाँ मैं और कहाँ यह खुसिहाली!
रजिया मुस्करा कर रो दी।
|