कविता संग्रह >> कह देना कह देनाअंसार कम्बरी
|
3 पाठकों को प्रिय 278 पाठक हैं |
आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें
९३
काल पूरा हुआ राम वनवास का
काल पूरा हुआ राम वनवास का
लौट आया समय हर्ष उल्लास का
कोई दरिया नहीं, कोई सागर नहीं
प्यास है अब मुक़द्दर मेरी प्यास का
जा रहे हो मगर लौट आना सनम
तोड़ना मत भरम मेरे विश्वास का
दीन ही दीन हो और दुनिया न हो
कोई मतलब नहीं ऐसे संन्यास का
उसमें अपना भी इक नाम मिल जायेगा
आप पन्ना पलटिये तो इतिहास का
जिस चमन में मोहब्बत की ख़ुशबू न हो
क्या करेंगे भला ऐसे मधुमास का
दृष्टि तो दूर की आप रखते हैं पर
हाल देखें कभी आस का-पास का
चन्द क़दमों का है ज़िन्दगी का सफ़र
मौत की ओर है हर क़दम श्वास का
मिल गये तुम मुझे ‘क़म्बरी’ की क़सम
फल मुझे मिल गया मेरी अरदास का
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book