कविता संग्रह >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
103. तब अपने पुत्रों से मैं
तब अपने पुत्रों से मैं
पूछती हूँ हाल उनका
बारी-बारी उन चारों को
गले लगाकर माथा चूमा।
सांत्वना देकर उन सभी को
निश्चिंत किया मैंने सबको।
अब आँसू पोंछती जाती हूँ,
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book