| 
			 कविता संग्रह >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
  | 
        
		  
		  
		  
          
			 
			 268 पाठक हैं  | 
     |||||||
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
    
    
80. कई गाँव छोड़, एक नहर पर
कई गाँव छोड़, एक नहर पर
वह ढीठ कहने लगा
माँ तुम बैठो आज यहीं पर
आऊँगा, मैं कह जाने लगा
मैं बोलती रही तब तक
आँखों से ओझल हुआ जब तक
घूम-घूम कर मैं हारी हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
						
  | 
				|||||
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
				No reviews for this book
			
			
			
		
 
i                 







			 

