कविता संग्रह >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
87. एक दिन बस यूँ ही
एक दिन बस यूँ ही
मैं और मेरे पोते की मम्मी
जिद्द करने लगे साथ जाने की
और खेत में काम करने की
मेहनत करते हैं वो दोनों
ठंडी छाँव में बैठ हम दोनों
छाया में बैठ पोते को खिलाती हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book