लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 11

प्रेमचन्द की कहानियाँ 11

प्रेमचंद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :155
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9772
आईएसबीएन :9781613015094

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

113 पाठक हैं

प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का ग्यारहवाँ भाग


सहसा गुमानी ने आकर पुकारा– क्या सो गये तुम, नौज किसी को ऐसी राच्छसी नींद आये! चल कर खा क्यों नहीं लेते? कब तक कोई तुम्हारे लिए बैठा रहे?

हरिधन उस कल्पना-जगत् से क्रूर प्रत्यक्ष में आ गया। वही कुएँ की जगत थी, वही फटा हुआ टाट और गुमानी सामने खड़ी कह रही थी– कब तक कोई तुम्हारे लिए बैठा रहे!

हरिधन उठ बैठा मानों तलवार म्यान से निकाल कर बोला– भला तुम्हें मेरी सुध हो आयी! मैंने तो कह दिया था, मुझे भूख नहीं है।

गुमानी– तो कै दिन न खाओगे?

‘अब इस घर का पानी भी न पियूँगा, तुझे मेरे साथ चलना है या नहीं?’

दृढ़ संकल्प से भरे हुए इन शब्दों को सुन गुमानी सहम उठी। बोली– कहाँ जा रहे हो।

हरिधन ने मानो नशे में कहा– तुझे इससे मतलब? मेरे साथ चलेगी या नहीं? फिर पीछे से न कहना, मुझसे कहा नहीं।

गुमानी आपत्ति के भाव से बोली– तुम बताते क्यों नहीं कहाँ जा रहे हो।

‘तू मेरे साथ चलेगी या नहीं?’

‘जब तक तुम बता न दोगे, मैं न जाऊँगी।’

‘तो मालूम हो गया, तू नहीं जाना चाहती। मुझे इतना ही पूछना था, नहीं अब तक आधी दूर निकल गया होता।’

यह कह कर वह उठा और अपने घर की ओर चला। गुमानी पुकारती रही– ‘सुन लो, ‘सुन लो’ पर उसने पीछे फिर कर भी न देखा।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book