कहानी संग्रह >> जयशंकर प्रसाद की कहानियां जयशंकर प्रसाद की कहानियांजयशंकर प्रसाद
|
0 |
जयशंकर प्रसाद की सम्पूर्ण कहानियाँ
बस राजा साहब, और कुछ न
कहिए। मैं जाता हूँ। मैं समझ गया कि......
ठहरो,
मुझे अधिक अवकाश नहीं है। कल यहाँ से कुछ विद्रोही ग़ुलाम, अहमद
नियाल्तगीन के पास लाहौर जानेवाले हैं, उन्हीं के साथ तुम चले जाओ। यह
लो-कहते हुए सुल्तान के विश्वासी राजा तिलक ने बलराज के हाथों में थैली रख
दी। बलराज वहाँ से चुपचाप चल पड़ा।
तिलक सुल्तान महमूद का
अत्यन्त विश्वासपात्र हिन्दू कर्मचारी था। अपने बुद्धि-बल से कट्टर यवनों
के बीच में अपनी प्रतिष्ठा दृढ़ रखने के कारण सुल्तान मसऊद के शासन-काल
में भी वह उपेक्षा का पात्र नहीं था। फिर भी वह अपने को हिन्दू ही समझता
था, चाहे अन्य लोग उसे कुछ समझते रहे हों। बलराज की बातें वह सुन चुका था।
आज उसकी मनोवृत्तियों में भयानक हलचल थी। सहसा उसने पुकारा- फिरोज़ा!
झाड़ियों
से निकलकर फिरोज़ा ने उसके सामने सिर झुका दिया। तिलक ने उसके सिर पर हाथ
रखते हुए कोमल स्वर में पूछा- फिरोज़ा, तुम अहमद के पास हिन्दुस्तान जाना
चाहती हो?
फिरोज़ा के हृदय में
कम्पन होने लगा। वह कुछ न बोली। तिलक ने कहा- डरो मत,
साफ-साफ कहो।
क्या
अहमद ने आपके पास दीनारें भेज दीं- कहकर फिरोज़ा ने अपनी उत्कण्ठा-भरी
आँखे उठाईं। तिलक ने हँसकर कहा- सो तो उसने नहीं भेजीं, तब भी तुम जाना
चाहती हो, तो मुझसे कहो।
मैं क्या कह सकती हूँ?
जैसी
मेरी...।-कहते-कहते उसकी आँखों में आँसू छलछला उठे। तिलक ने कहा- फिरोज़ा,
तुम जा सकती हो। कुछ सोने के टुकड़ों के लिए मैं तुम्हारा हृदय नहीं
कुचलना चाहता।
|