कहानी संग्रह >> जयशंकर प्रसाद की कहानियां जयशंकर प्रसाद की कहानियांजयशंकर प्रसाद
|
0 |
जयशंकर प्रसाद की सम्पूर्ण कहानियाँ
“देवपाल एक साहसी
राजकुमार था। वह कभी-कभी
पूर्व गौरव का स्वप्न देखता हुआ, सिन्धु तट तक घूमा करता। एक दिन अभिसार
प्रदेश का सिन्धु तट वासना के फूलवाले प्रभात में सौरभ की लहरों मंर झोंके
खा रहा था। कुमारी लज्जा स्नान कर रही थी। उसका कलसा तीर पर पड़ा था।
देवपाल भी कई बार पहले की तरह आज फिर साहस भरे नेत्रों से उसे देख रहा था।
उसकी चञ्चलता इतने से ही न रुकी, वह बोल उठा-
“ऊषा के इस शान्त
आलोक में किसी मधुर कामना से यह भिखारी हृदय हँस रहा था। और मानस-नन्दिनी!
तुम इठलाती हुई बह चली हो। वाह रे तुम्हारा इतराना! इसीलिए तो जब कोई
स्नान करके तुम्हारी लहर की तरह तरल और आर्द्र वस्त्र ओढक़र, तुम्हारे
पथरीले पुलिन में फिसलता हुआ ऊपर चढऩे लगता है, तब तुम्हारी लहरों में
आँसुओं की झालरें लटकने लगती हैं। परन्तु मुझ पर दया नहीं; यह भी कोई बात
है!
“तो फिर मैं क्या करूँ?
उस क्षण की, उस कण की, सिन्धु से,
बादलों से, अन्तरिक्ष और हिमालय से टहलकर लौट आने की प्रतिज्ञा करूँ? और
इतना भी न कहोगी कि कब तक? बलिहारी!
“कुमारी लज्जा भीरु थी।
वह
हृदय के स्पन्दनों से अभिभूत हो रही थी। क्षुद्र बीचियों के सदृश काँपने
लगी। वह अपना कलसा भी न भर सकी और चल पड़ी। हृदय में गुदगुदी के धक्के लग
रहे थे। उसके भी यौवन-काल के स्वर्गीय दिवस थे - फिसल पड़ी। धृष्ट युवक ने
उसे सम्भाल कर अंक में ले लिया।
“कुछ दिन स्वर्गीय स्वप्न
चला।
जलते हुए प्रभात के समान तारा देवी ने वह स्वप्न भंग कर दिया। तारा अधिक
रूप-शालिनी, कश्मीर की रूप-माधुरी थी। देवपाल को कश्मीर से सहायता की भी
आशा थी। हतभागिनी लज्जा ने कुमार सुदान की तपोभूमि में अशोक-निर्मित विहार
में शरण ली। वह उपासिका, भिक्षुणी, जो कहो, बन गई।
|