| कहानी संग्रह >> जयशंकर प्रसाद की कहानियां जयशंकर प्रसाद की कहानियांजयशंकर प्रसाद
 | 
			 | ||||||||
जयशंकर प्रसाद की सम्पूर्ण कहानियाँ
    “अतिथि-सत्कार हो जाने पर
      लज्जा ने
      उसका परिचय पूछा। आगन्तुक ने कहा-'मंगली-दुर्ग के अधिपति देवपाल का मैं
      भृत्य हूँ। जगद्दाहक चंगेज खाँ ने समस्त गान्धार प्रदेश को जलाकर,
      लूट-पाटकर उजाड़ दिया और कल ही इस उद्यान के मंगली दुर्ग पर भी उन लोगों
      का अधिकार हो गया। देवपाल बन्दी हुए, उनकी पत्नी तारादेवी ने आत्महत्या
      की। दुर्गपति ने पहले ही मुझसे कहा था कि इस बालक को अशोक-विहार में ले
      जाना, वहाँ की एक उपासिका लज्जा इसके प्राण बचा ले तो कोई आश्चर्य नहीं। 
    
    “यह
      सुनते ही लज्जा की धमनियों में रक्त का तीव्र सञ्चार होने लगा। शीताधिक्य
      में भी उसे स्वेद आने लगा। उसने बात बदलने के लिए बालिका की ओर देखा।
      आगन्तुक ने कहा- 'यह मेरी बालिका है, इसकी माता नहीं है, लज्जा ने देखा,
      बालिका का शुभ्र शरीर मलिन वस्त्र में दमक रहा था। नासिका मूल से कानों के
      समीप तक भ्रू, युगल की प्रभव-शालिनी रेखा और उसकी छाया में दो उनींदे कमल
      संसार से अपने को छिपा लेना चाहते थे। उसका विरागी सौन्दर्य, शरद के शुभ्र
      घन के आवरण में पूर्णिमा के चन्द्र-सा आप ही लज्जित था। चेष्टा करके भी
      लज्जा अपनी मानसिक स्थिति को चञ्चल होने से न सम्भाल सकी। वह- 'अच्छा, आप
      लोग सो रहिये, थके होंगे'-कहती हुई दूसरे प्रकोष्ठ में चली गई। 
    
    “लज्जा
      ने वातायन खोलकर देखा, आकाश स्वच्छ हो रहा था, पार्वत्य प्रदेश के
      निस्तब्ध गगन में तारों की झिलमिलाहट थी। उन प्रकाश की लहरों में अशोक
      निर्मित स्तूप की चूड़ा पर लगा हुआ स्वर्ण का धर्मचक्र जैसे हिल रहा था। 
    
    “दूसरे
      दिन जब धर्म-भिक्षु आये, तो उन्होंने इन आगन्तुकों को आश्चर्य से देखा, और
      जब पूरे समाचार सुने, तो और भी उबल पड़े। उन्होंने कहा- 'राज-कुटुम्ब को
      यहाँ रखकर क्या इस विहार और स्तूप को भी तुम ध्वस्त कराना चाहती हो?
      लज्जा, तुमने यह किस प्रलोभन से किया? चंगेज़ खाँ बौद्ध है, संघ उसका
      विरोध क्यों करे?' 
    			
		  			
| 
 | |||||

 i
 
i                 





 
 
		 


