आचार्य श्रीराम शर्मा >> बोलती दीवारें (सद्वाक्य-संग्रह) बोलती दीवारें (सद्वाक्य-संग्रह)श्रीराम शर्मा आचार्य
|
0 |
सद् वाक्यों का अनुपम संग्रह
15477_BoltiDeewaren-SriramSharmaAacharya
यह तो नहीं कहा जा सकता कि जो भी कोई अच्छे वाक्यों को पढ़ेगा, वह निहित प्रेरणाओं पर आचरण भी अवश्य ही करेगा; पर यह सफलता तो सुयोग्य व्यक्तियों द्वारा दिए जाने वाले लम्बे-चौड़े प्रवचनों में भी नहीं मिलती और बड़े-बड़े सद् ग्रंथ भी तत्काल कोई चमत्कारी प्रभाव नहीं दिखा पाते, किन्तु उन पर देखने वालों की निगाह बराबर जाती है, तो सदविचारों का हलका-सा संस्कार जरूर पड़ता है। यदि वें संस्कार एकत्रित होने लगें, तो कालान्तर में ही अपना अनोखा प्रभाव उत्पन्न करते हैं, जिस प्रकार बुरी बातों को बार-बार देखने, सुनने, सोचने से उनकी ओर मन ललचाने लगता है, उसी प्रकार प्रेरणाप्रद विचार भी उन पर अपना प्रभाव किसी न किसी रूप में अवश्य ही छोड़ते हैं।
पुस्तक प्रेरणापद सद् वाक्यों का अनुपम संग्रह है.....
प्रेरणाप्रद वाक्य
अनुक्रम
|